जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में ई-केवाईसी में तेजी लाने के दिए गए निर्देश

  • Post By Admin on Jan 09 2025
जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में ई-केवाईसी में तेजी लाने के दिए गए निर्देश

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में बीते बुधवार को समाहरणालय में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति की स्थिति पर गहन समीक्षा की गई। जिसमें ई-केवाईसी और राशन वितरण के मामलों को प्रमुखता से उठाया गया।

ई-केवाईसी में सुधार की आवश्यकता

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में ई-केवाईसी का अनुपालन केवल 74.30% है, जो राज्य स्तर पर संतोषजनक स्थिति नहीं मानी जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष लाभुकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को इस कार्य को इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत करने का आदेश दिया गया है।

राशन कार्डों का ससमय वितरण और अनुपयुक्त कार्डों की निरस्तीकरण

बैठक में राशन कार्ड से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि प्रपत्र क और प्रपत्र ख से संबंधित लंबित आवेदनों की संख्या काफी अधिक है। प्रपत्र क से 6818 और प्रपत्र ख से 9289 आवेदन लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन लंबित आवेदन को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया ताकि पात्र लाभुकों को समय पर अनाज मिल सके।

राशन कार्डधारियों को अनाज के वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिसमें यह पाया गया कि जनवरी माह में 39% वितरण की प्रगति हो चुकी है, जो अपेक्षाकृत संतोषजनक है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को समय पर अनाज वितरण सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखने का निर्देश दिया।

ई-केवाईसी प्रक्रिया और राशन वितरण के संबंध में प्रगति की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश सभी एसडीओ को दिया गया, ताकि विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और कोई भी अनावश्यक देरी न हो। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।