इनरव्हील क्लब का अस्मिता कार्यक्रम, डीसी अलकनंदा बक्शी की विजिट
- Post By Admin on Sep 27 2024

मुजफ्फरपुर : गुरूवार को इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने "अस्मिता" कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आईडब्ल्यूएल-325 की डीसी अलकनंदा बक्शी ने औपचारिक रूप से विजिट किया। यह कार्यक्रम एक निजी होटल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डीसी अलकनंदा बक्शी ने क्लब को सुझाव दिया कि वे रक्तदान (ब्लड डोनेशन) के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक आयोजित करें, ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। उन्होंने कहा, "रक्तदान से कई जरूरतमंदों को जीवन मिल सकता है।" इसके अलावा, उन्होंने सभी क्लबों से मिलकर एक बड़ा प्रोजेक्ट करने की भी अपील की, जिससे समाज को और अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।
डीसी ने यह भी कहा कि क्लब को अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि समाज को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। यह समाज के प्रति क्लब की जिम्मेदारी को और भी प्रभावशाली बना सकता है।
कार्यक्रम के दौरान डीसी अलकनंदा बक्शी के साथ क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, डॉ. रागिनी रानी, सुधा प्रसाद, पूनम ठाकुर, ज्योत्सना राज और रोटेरियन क्लब की सभी सदस्य भी उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम ने सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक सेवा के प्रति क्लब के समर्पण को एक बार फिर से उजागर किया।