इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने उठाई मानसिक रोगी गर्भवती महिला की जिम्मेदारी
- Post By Admin on Sep 09 2024

मुजफ्फरपुर : सोमवार को इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने भगवानपुर पोखर टोली (दलित बस्ती) में पोषण जागरूकता सप्ताह के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था। क्लब की अध्यक्षा रूपा सिन्हा ने बताया कि एक गर्भवती महिला, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है और अगले महीने डिलिवरी की उम्मीद है, उसकी देखभाल की जाएगी।
अध्यक्षा रूपा सिन्हा ने बताया कि क्लब अगले एक महीने तक इस महिला को पोषित आहार, दवाइयां, हॉर्लिक्स, दूध, अंडा, फल, पिन खजूर और साफ-सफाई के लिए लाइफ बॉय साबुन और डेटॉल प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, आज उसके अभिभावकों को 1000 रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई। इस अवधि के दौरान महिला की नियमित जाँच भी की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्लब की अध्यक्षा रूपा सिन्हा, पीपी सुधा सिंह, आईएसओ अर्चना सिंह, एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका और मंगला जी भी उपस्थित थीं। क्लब की इस पहल को स्थानीय समुदाय में अत्यधिक सराहा जा रहा है और इसकी सराहना की जा रही है।