इनरव्हील क्लब ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुशहरी में शौचालय और पैड बैंक का करवाया निर्माण
- Post By Admin on Sep 19 2024

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुशहरी (भगवानपुर) में शौचालय और पैड बैंक का निर्माण करवाया। इस पहल के तहत क्लब ने "द हैपी स्कूल" बनाने के क्रम में स्कूल के बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई।
शौचालय और पैड बैंक का उद्घाटन इनरव्हील क्लब की एसी-मेम्बर डॉ. रागिनी रानी ने किया। इसके साथ ही क्लब ने स्कूल के बच्चों के बीच 101 कॉपियां, पेंसिल और रबड़ भी वितरित किए।
स्कूल की शिक्षिका संगीता जी ने बताया कि स्कूल में शौचालय की कमी के कारण खासकर बच्चियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़कर घर जाना पड़ता था। क्लब द्वारा इस समस्या का समाधान किए जाने पर उन्होंने क्लब का आभार जताया।
क्लब ने बच्चियों के लिए एक पैड बैंक की भी शुरुआत की, जिसमें सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए गए ताकि मासिक धर्म के दौरान बच्चियों को स्कूल न छोड़ना पड़े। इसके अलावा, क्लब ने स्कूल के पानी का बेसिन भी मरम्मत करवाया और नया नल लगवाया, जो कि क्षतिग्रस्त हो चुका था।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चे और शिक्षक सभी उत्साहित और खुश नजर आए। इस मौके पर एसी-मेम्बर डॉ. रागिनी रानी, अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सुधा सिंह, बेनू वर्तिका, पुष्प गुप्ता, अलका शरण, सुनीता वर्मा, निशा शर्मा, संगीता और पूजा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थीं।