निष्क्रिय खातों की राशि लौटाने की पहल, अपनी पूंजी–अपना अधिकार कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Dec 19 2025
निष्क्रिय खातों की राशि लौटाने की पहल, अपनी पूंजी–अपना अधिकार कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : आम नागरिकों को उनकी वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रति जागरूक करने एवं बैंकों में वर्षों से पड़ी निष्क्रिय व अदावाकृत राशि की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में “अपनी पूंजी, अपना अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की, जबकि संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजीत कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा “अपनी पूंजी, अपना अधिकार” विषयक जागरूकता पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि 31 अगस्त 2025 तक लखीसराय जिले के विभिन्न बैंकों में रिटेल, संस्थागत एवं सरकारी श्रेणी के कुल 38,440 ऐसे खाते चिन्हित किए गए हैं, जिनमें लगभग ₹24.85 करोड़ की राशि लंबे समय से बिना दावे के पड़ी हुई है। इन खातों में एसबीआई, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक सहित अन्य प्रमुख बैंक शामिल हैं, जिनमें एक करोड़ रुपये से अधिक की निष्क्रिय राशि दर्ज है।

बताया गया कि इन खातों में ग्राहकों, शासकीय विभागों एवं संस्थाओं की वह राशि शामिल है, जिसे पिछले करीब 10 वर्षों से कोई दावा नहीं किया गया है। भारतीय रिज़र्व बैंक एवं अन्य संबंधित संस्थानों के समन्वित प्रयास से ऐसे खातों की पहचान कर राशि की वापसी की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों के प्रति सजग करना तथा उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस दिलाना है। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिया कि वे सक्रिय रूप से खाताधारकों से संपर्क करें और आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर दावों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खाताधारक उपस्थित रहे, जिनके मामलों का मौके पर समाधान किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग ₹50 लाख की राशि से संबंधित दावों का निपटारा किया गया। प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता एवं समाधान शिविर आयोजित करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके।

कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शंभूनाथ, जिला योजना पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती वंदना पाण्डेय, भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, बीमा कंपनियों एवं डाक विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।