अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की पहल, 4 अक्टूबर से राज्यव्यापी यात्रा का ऐलान

  • Post By Admin on Sep 14 2024
अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की पहल, 4 अक्टूबर से राज्यव्यापी यात्रा का ऐलान

मुजफ्फरपुर : राज्य में लगातार अधिवक्ताओं और पत्रकारों पर हो रहे हमलों को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग तेज हो गई है। मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने इस संबंध में राज्यव्यापी मुहिम शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने 4 अक्टूबर से पूरे बिहार में यात्रा करने का निर्णय लिया है, जिसके दौरान वे सभी जिलों के अधिवक्ताओं और पत्रकारों से मिलकर इस मुहिम को समर्थन देने की अपील करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में एस. के. झा ने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग अधिवक्ता काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, और इसके लिए कानून बनाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार शाही ने भी इस मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि अधिवक्ता और पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। यदि वे सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है।

इस अवसर पर अधिवक्ता प्रमोद ठाकुर, भोलेनाथ वर्मा, श्रीनिवास शर्मा, मो. कयूम, नेहा कुमारी, अशोक कुमार समेत कई अधिवक्ता और पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग की और इस मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

एस. के. झा ने यह भी कहा कि यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाती।