भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रांतीय खेलकूद समारोह के संदर्भ में दी गई जानकारी
- Post By Admin on Sep 27 2024

मुजफ्फरपुर : बृहस्पतिवार को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रांतीय खेलकूद समारोह के आयोजन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख एवं प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा ने कहा कि विद्या भारती बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लंबे समय से कार्य कर रही है। इसी क्रम में चार दिवसीय प्रांतीय एथलेटिक्स समारोह 27 से 30 सितंबर 2024 तक एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें 14, 17 और 19 वर्ष तक के तीन आयु वर्गों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उत्तर बिहार के सभी सरस्वती विद्या मंदिर से भैया-बहन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लोक शिक्षा समिति के सदस्य एवं भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सह सचिव डॉ. अंगज कुमार ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेलकूद के माध्यम से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होगा, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को भी आगे बढ़ाएगा। इस अवसर पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार में खेलकूद के लिए एक विश्व विद्यालय की स्थापना हुई है, जिससे भैया-बहनों को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय ने भी इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन हमारे पूर्वजों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को पुनर्जीवित करने का प्रयास है, खासकर इस पितृपक्ष माह के दौरान। अंत में, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और मुजफ्फरपुर की पावन धरती पर उनका स्वागत किया।