इंडिया गठबंधन का प्रतिरोध मार्च : अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन
- Post By Admin on Jul 20 2024

मुजफ्फरपुर: बिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन (राजद, भाकपा-माले, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम) ने आज प्रतिरोध मार्च और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू होकर, इस मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। झंडे-बैनर और जोरदार नारों के साथ, यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां, उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें राज्य में बढ़ते अपराध, हत्या, सामंती हिंसा, बलात्कार, और माॅब लिंचिंग की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।
वीआईपी प्रमुख श्री मुकेश सहनी के 67 वर्षीय पिता की नृशंस हत्या और चुनाव बाद दलित समुदाय पर सामंती हिंसा की घटनाओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। ज्ञापन में मुजफ्फरपुर, गया, नवादा और अन्य जिलों में हाल ही में घटित विभिन्न आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया गया।
मार्च का नेतृत्व राजद के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, भाकपा-माले के जिला सचिव कृष्णमोहन, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, वीआईपी जिला अध्यक्ष महावीर सहनी, सीपीआई जिला सचिव रामकिशोर झा, सीपीएम जिला सचिव अब्दुल गफ्फार, और अन्य प्रमुख नेताओं ने किया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र, नौजवान, महिलाएं, किसान, और मजदूर शामिल हुए। प्रमुख नेताओं में ऐक्टू के जिला सचिव मनोज यादव, सीटू के सुन्देश्वर सहनी, खेग्रमस के जिला अध्यक्ष होरिल राय, और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
ज्ञापन में कहा गया कि राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है। मुजफ्फरपुर, गया, नवादा, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, सासाराम, गोपालगंज आदि जिलों में अपराध की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है। हाल के दिनों में दो दर्जन से अधिक हत्या के मामले सामने आए हैं, जिनमें वीआईपी प्रमुख श्री मुकेश सहनी के पिता की नृशंस हत्या भी शामिल है।
ज्ञापन में दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय पर बढ़ते अत्याचार की घटनाओं का उल्लेख किया गया है। जैसे गया जिले के टिकारी प्रखंड में संजय मांझी का हाथ काटा जाना, मुजफ्फरपुर में संजीत मांझी पर जानलेवा हमला, नवादा जिले में पप्पू मांझी की हत्या और अन्य स्थानों पर बलात्कार और हिंसा की घटनाएं।
इंडिया गठबंधन ने राज्य में अपराध और हिंसा की घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है, ताकि भय और आतंक का माहौल खत्म हो सके।