जिलाधिकारी के नेतृत्व में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक
- Post By Admin on Aug 24 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणात्मक सुधार लाना और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का सुगम रूप से लाभ पहुंचाना था।
जिला पदाधिकारी ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील और जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को ग्रामीण क्षेत्रों तक सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। बैठक में यह जानकारी दी गई कि बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जिले में 23 हेल्थ वेलनेस सेंटर और 4 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने इन नवनिर्मित भवनों को एक सप्ताह के भीतर हस्तगत कर उन्हें क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर जल्द से जल्द सेवाएं शुरू करने का भी आदेश दिया।
बैठक में यह भी बताया गया कि 14 स्थानों पर हेल्थ सब-सेंटर के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य जारी है।
जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि नेत्र रोगियों के लिए अब सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी एस झा ने आश्वासन दिया कि 15 सितंबर तक सदर अस्पताल में नेत्र संबंधी ऑपरेशन थिएटर शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में दिव्यांगजनों के लिए अस्पताल में आयोजित कैंप के दौरान उन्हें बैठने की सुविधा प्रदान करने हेतु ओपीडी के उत्तर-पूर्वी भाग में शेड निर्माण का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए अस्पताल परिसर और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्स और साइनेज लगाने का भी निर्णय लिया गया। अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण, जल निकासी की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों की कार्यक्षमता सुनिश्चित करने, अस्पताल के रंग-रोगन, और प्रयोगशाला सामग्री एवं उपकरणों की खरीदारी से जुड़े बिंदुओं पर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ और आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी एस झा, डीजीएम बीएमआइसीएल और अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।