ॐ कारेश्वर सेवा समिति के सदस्यों की अहम बैठक संपन्न
- Post By Admin on Jul 22 2024
![ॐ कारेश्वर सेवा समिति के सदस्यों की अहम बैठक संपन्न](https://www.sudamanews.com/images/news/cover/5/5/5/4005/medium/IMG-20240722-WA0010 (1).jpg)
मुजफ्फरपुर: सावन का महीना शुरू होते ही महादेव की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से मनाई जाने लगी है। कांवरिया पथ पर जगह-जगह सेवा शिविर लगाकर कांवरिया भक्तों की सेवा की जा रही है। इसी संदर्भ में ॐ कारेश्वर सेवा समिति के सदस्यों ने सोमवार को एक अहम बैठक की, जिसमें तीसरी सोमवारी 3 और 4 अगस्त को सेवा शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कांवरिया भक्तों के लिए चाय, पानी, शरबत, भोजन और दवा का मुफ्त में प्रबंध किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार उर्फ मुन्ना भाई ने जानकारी दी कि इस शिविर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक तैयारी की गई है। कांवरिया भक्तों के ठहरने के लिए उत्तम प्रबंध और मनोरंजन के लिए शिव भजन और शिव झांकी का भी आयोजन किया गया है।
मौके पर मुन्ना भाई शांडिल्य, आशुतोष कुमार, रोहन कौशिक, ऋतु राज, गौतम कुमार, अमित कुमार, गोविंद शर्मा, परशुराम शाही सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में सभी सदस्यों ने सेवा शिविर की व्यवस्थाओं पर चर्चा की और सुनिश्चित किया कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समिति के सदस्यों का कहना है कि सावन के पवित्र महीने में महादेव की सेवा करना और भक्तों की सहायता करना उनका प्रमुख उद्देश्य है, और वे इसे पूरे समर्पण के साथ निभाएंगे।