छोटी दरगाह के निकट चल रहे अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में पशु हड्डी और चमड़ा बरामद

  • Post By Admin on Oct 03 2024
छोटी दरगाह के निकट चल रहे अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में पशु हड्डी और चमड़ा बरामद

लखीसराय : मंगलवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के छोटी दरगाह के पास दो मकानों से भारी मात्रा में पशु हड्डी और चमड़ा बरामद होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस घटना के बाद जिले में सभी मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर संवेदनशील स्थान पर दंडाधिकारी के साथ एसएसबी और जिला पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।

छोटी दरगाह पर एसडीपीओ शिवम कुमार और एसडीएम चंदन कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं। बुधवार सुबह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से पूछताछ की।

एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि मोबाइल पुलिस 112 पर सूचना मिली थी कि छोटी दरगाह के पास दो मकानों में अवैध रूप से पशु हड्डी और चमड़े की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रात में ही कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हड्डी और चमड़ा बरामद किया और करीब दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, खासकर बाहरी लोगों की शिनाख्त की जा रही है।

एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद हड्डी और चमड़ा किस पशु का है। पुलिस ने इस अवैध धंधे में शामिल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि स्थिति सामान्य है और इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। फिलहाल, कहीं से भी तनाव की कोई खबर नहीं है। मामला पूरी तरह से अवैध पशु हड्डी और चमड़े के व्यापार से जुड़ा हुआ है।