बिहार के 14 आईपीएस के साथ आईजी शिवदीप लांडे का हुआ तबादला

  • Post By Admin on Sep 04 2024
बिहार के 14 आईपीएस के साथ आईजी शिवदीप लांडे का हुआ तबादला

मुजफ्फरपुर : बिहार में नए डीजीपी आलोक राज के कार्यभार संभालने के बाद पुलिस महकमे में पहली बार बड़ा फेरबदल किया गया है। इस फेरबदल में 14 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें आईजी से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है।

इस फेरबदल के अंतर्गत, मुजफ्फरपुर के आईजी शिवदीप लांडे को पूर्णिया का नया आईजी बनाया गया है। शिवदीप लांडे को पहले छपरा के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था, लेकिन अब छपरा के लिए नए डीआईजी की तैनाती की गई है। दरभंगा के डीआईजी बाबू राम को मुजफ्फरपुर का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है, जबकि नीलेश कुमार को छपरा का डीआईजी बनाया गया है। पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार को बेगूसराय का डीआईजी नियुक्त किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे शालीन को बीएमपी का आईजी बनाया गया है, जबकि आईजी (हेडक्वार्टर) राकेश राठी को आईजी (ट्रेनिंग) के पद पर पोस्ट किया गया है। इसके अलावा, राजेश कुमार, जो पहले पुलिस मुख्यालय में आईजी (ट्रेनिंग) के पद पर तैनात थे, को दरभंगा का आईजी बनाया गया है। पंकज कुमार राज को नागरिक सुरक्षा का एसपी, अभय कुमार लाल को सीआईडी के राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का डीआईजी, और राशिद जमां को पुलिस हेडक्वार्टर में डीआईजी (प्रशासन) बनाया गया है।

विजय प्रसाद, जो पहले नागरिक सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक थे, को एआईजी (प्रशिक्षण) के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि दयाशंकर को ईआरएसएस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इस फेरबदल के बाद बिहार पुलिस में एक नई संरचना तैयार की गई है, जो राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।