दमोह फर्जी डॉक्टर केस: मानवाधिकार आयोग ने जांच पूरी की
- Post By Admin on Apr 09 2025

भोपाल : दमोह में फर्जी डॉक्टर के इलाज से सात लोगों की मौत मामले में मानवाधिकार आयोग की टीम ने जांच पूरी कर ली है। मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर डॉ एन जान केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव द्वारा की गई हार्ट सर्जरी के बाद सात मौतों के आरोपों की जांच में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम तीन दिनों तक दमोह में जांच करती रही।
9 अप्रैल को दोपहर में जांच पूरी करने के बाद आयोग की टीम दिल्ली रवाना हो गई। हालांकि, जांच के दौरान आयोग के किसी सदस्य ने इस बारे में जानकारी देने से मना कर दिया कि उन्होंने किस स्तर पर जांच की, कितने लोगों के बयान दर्ज किए और अब तक क्या पाया है।
टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट दिल्ली स्थित आयोग के दफ्तर में फाइल करने के बाद मीडिया के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान दमोह के मिशनरी अस्पताल में आरोपों के घेरे में आए अस्पताल में भी टीम ने तीन दिन तक जांच की। इसके अलावा उन लोगों के परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए जिनकी सर्जरी के बाद मौत हो गई थी।
जिले के प्रशासनिक अफसरों के भी बयान दर्ज किए गए। कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि मानवाधिकार आयोग की टीम ने पूरी जांच की और जिन अधिकारियों को चाहा उन्हें पेश किया गया। फिलहाल जिला प्रशासन की जांच भी जारी है और जांच के दौरान कोई भी टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी गई है।