अस्पताल बचाओ जन संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस दमन के खिलाफ उठाई आवाज

  • Post By Admin on Nov 25 2024
अस्पताल बचाओ जन संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस दमन के खिलाफ उठाई आवाज

मुजफ्फरपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैया की चहारदीवारी और शौचालय तोड़कर 62 फीट भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ भूमाफिया भगाओ, अस्पताल बचाओ जन संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को सरैया में विशाल जुलूस और जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मणिकपुर चौक से जुलूस के रूप में हुई। जो सरैया मुख्य बाजार और मोती चौक होते हुए पूर्व निर्धारित जन पंचायत स्थल पहुंचा। जन पंचायत शुरू होने से पहले ही सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया। जिससे सभा को बाधित कर दिया गया। पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं पर भी लाठीचार्ज किया गया। अयोध्या टाइम्स के ब्यूरो चीफ डॉ. टी.एन. सिंह के साथ बदसलूकी करते हुए उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। यह घटना न केवल प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक है।

सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता योगेंद्र राम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जन आंदोलनों को कुचलने की कोशिश कर रही हैं और भूमाफियाओं को स्थानीय प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अतिक्रमित 62 फीट जमीन को तुरंत मुक्त कर चहारदीवारी का पुनर्निर्माण करने, इस अतिक्रमण में संलिप्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डी.सी. शर्मा, स्थानीय एसडीपीओ, थाना अध्यक्ष, सीओ और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पर कड़ी कार्रवाई करने और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि अगर राज्य सरकार इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं करती है, तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।

सभा की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष लालतेश्वर प्रसाद यादव ने की। प्रमुख वक्ताओं में किसान नेता योगेंद्र राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह, उमेश राय, समिति के सचिव सुरेंद्र राय, उपाध्यक्ष राजकुमार राय, संरक्षक बिंदा राय, पैक्स अध्यक्ष जय किशोर राय, अशोक कुमार और अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।