महाकुंभ जा रही बोलेरो और बस में भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
- Post By Admin on Feb 15 2025

प्रयागराज : शुक्रवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा के अमिलिया गांव के पास हुआ, जब बोलेरो कार और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आ रहे थे। हादसे में 19 लोग घायल भी हुए हैं। घायल श्रद्धालु संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायल श्रद्धालुओं को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ से आए थे हादसे में मारे गए श्रद्धालु
मरने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के निवासी थे और वे महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे। हादसे में मारे गए सभी 10 श्रद्धालु पुरुष थे, जिनकी उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने और उनके समुचित उपचार के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
बस्ती और फिरोजाबाद में भी हुए सड़क हादसे
प्रयागराज में हादसे के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी सड़क हादसों की खबरें आईं। बस्ती जिले में गौर बभनान मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस में आग लग गई, जिसमें एक सवारी की जलने से मौत हो गई। बस में 52 यात्री सवार थे और बाकी सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मृतक की पहचान 34 वर्षीय पवन शर्मा निवासी नागौर, राजस्थान के रूप में हुई है।