माननीय उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला 2024 का विधिवत उद्घाटन किया

  • Post By Admin on Jul 22 2024
माननीय उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला 2024 का विधिवत उद्घाटन किया

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्रावणी मेला 2024 का विधिवत उद्घाटन माननीय उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए दी जा रही सुविधाओं की सराहना की और गैर-सरकारी स्तर पर दी जा रही सुविधाओं के विस्तारीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह में पंचायती राज विभाग के मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने भी बाबा नगरी के धार्मिक और पौराणिक महत्व पर प्रकाश डाला।

श्रावणी मेला के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष एप्प का लोकार्पण किया गया। इस एप्प के माध्यम से श्रद्धालु लाइव आरती, वर्चुअल पूजा, लाइव दर्शन, स्वास्थ्य केंद्र, नियंत्रण कक्ष, शिविर, विश्राम कक्ष, बाथरूम, फोटो गैलरी और आपातकालीन संपर्क जैसी सुविधाओं की प्रामाणिक जानकारी सहज रूप में प्राप्त कर सकेंगे।

समारोह में श्रावणी मेला 2024 के सफल संचालन और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर आधारित एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म में कांवरिया पथ, ठहराव स्थल, महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और मंदिर के भीतर-बाहर की गई व्यवस्थाओं का चित्रण किया गया। इसमें नियंत्रण कक्ष, मेडिकल कैंप, ठहराव स्थल, पानी, बिजली, शौचालय, स्नानागार और बेड आदि की व्यवस्था का भी उल्लेख किया गया।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वागत भाषण में श्रद्धालुओं के लिए मेला में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। समारोह में नगर निगम की महापौर निर्मला साहू, उपमहापौर डॉ. मोनालिसा, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।