हिंदूवादी संगठनों द्वारा बंद कराए जाएंगे अवैध मांस दुकान
- Post By Admin on Jun 30 2023

मुजफ्फरपुर : आज दिनांक 30 जून, 2023 को जिला के ईमलीचट्टी स्थित सभागृह में जागो हिंदू संगठन एवं बजरंग दल की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। श्रावण मास के मद्देनजर बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के सभी हिन्दूवादी संगठनों के साथ मिलकर जिले के सभी अवैध मांस दुकान को कानूनी प्रक्रिया के द्वारा बंद करवाया जाएगा।
इस दौरान रामदयालु से लेकर बाबा गरीबनाथ धाम होते हुए बैरिया तक के कांवरिया पथ से के सभी अवैध मांस दुकानों को प्राथमिकता से हटवाने हेतु चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से अमरेश कुमार, विपुल, नकुल राजपूत, राहुल ठाकुर, आदित्य कुमार, अनील कुमार, अंशु कुमार चौधरी, हेमंत सिंह, सिद्धार्थ, कुणाल सिंह, अभिमन्यु सिंह, हर्ष, रोहन, अभिषेक, साजन, सुमन कश्यप, दीपक शर्मा, हर्ष ठाकुर, सोनू आदि उपस्थित रहें।