हिन्दू संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारत सरकार से की कार्रवाई की अपील

  • Post By Admin on Dec 11 2024
हिन्दू संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारत सरकार से की कार्रवाई की अपील

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को हिन्दू संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे लगातार अत्याचारों और हिंसा के खिलाफ भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की है। समिति ने मांग की है कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे हमले, हत्या, लूट, आगजनी और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अमानवीय अत्याचारों को तुरंत रोका जाए और चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा किया जाए। 

इस संदर्भ में समिति के संयोजक डॉ. नवनीत ने आगामी महासभा और मौन जुलूस के बारे में प्रेस वार्ता की और बताया कि आज मुजफ्फरपुर में एक विशाल महासभा और मौन जुलूस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के सभी वर्गों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और सज्जन शक्तियों को शामिल होने का आह्वान किया गया है। 

उनका कहना था कि यह महासभा और मौन जुलूस हिन्दू समाज की एकजुटता और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का प्रतीक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि महासभा और रैली के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपा जाएगा। जिसमें भारत सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों को रोकने की मांग की जाएगी।

डॉ. नवनीत ने कहा, “भारत का हिन्दू समाज बांग्लादेश में हो रहे इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हमलों, हत्या, लूट, आगजनी और महिलाओं के खिलाफ अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ खड़ा है। हम भारत सरकार और दुनिया के अन्य देशों से इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हैं क्योंकि बांग्लादेश सरकार और पुलिस की ओर से इन अत्याचारों का मौन समर्थन किया जा रहा है।”

समिति ने बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए भारत सरकार से इस मुद्दे पर गंभीर और ठोस कदम उठाने की मांग की। समिति ने यह भी कहा कि यदि बांग्लादेश सरकार इन अत्याचारों पर रोक लगाने में विफल रहती है, तो भारत को भी बांग्लादेश के खिलाफ कड़ा कदम उठाने पर विचार करना चाहिए। 

समिति का यह कदम बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के साथ हो रहे अन्याय और हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की ओर एक महत्वपूर्ण पहल है। मौके पर डॉक्टर नवनीत शांडिल्य संयोजक, कृष्ण मुरारी भारतीया सह संयोजक, भारत भूषण, चंद्र मोहन खन्ना, प्रेम सर्राफ, अजय कुमार, सुधीर कुमार, अमरनाथ प्रसाद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।