मुजफ्फरपुर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक, मंदिर तोड़ने और विसर्जन विवाद पर विरोध की तैयारी
- Post By Admin on Oct 05 2025

मुजफ्फरपुर : नया टोला स्थित सुगा मंदिर परिसर में रविवार को हिंदूवादी संगठनों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता हिंदूवादी नेता आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने की। बैठक में हाल ही में हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन प्रकरण और रेलवे जंक्शन स्थित मंदिरों को तोड़े जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन के दौरान की गई तथाकथित "अपमानजनक कार्रवाई" के विरोध में आगामी मंगलवार को जिला प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा। वहीं, 10 अक्टूबर को हिंदूवादी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में काला दिवस मनाने और सत्याग्रह आंदोलन चलाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदू समाज उन उम्मीदवारों या दलों को वोट नहीं देगा जिन्होंने मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। इसके विपरीत, वे उम्मीदवार जो मंदिर संरक्षण को चुनावी एजेंडा बनाएंगे, उनके समर्थन में संयुक्त रूप से मतदान की अपील की जाएगी। बैठक में यह संकेत भी दिया गया कि यदि राजनीतिक दल इस मुद्दे पर मौन रहे, तो हिंदूवादी संगठन स्वतंत्र उम्मीदवार भी उतार सकते हैं। इस दौरान मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता आचार्य चंद्र किशोर पाराशर के मोबाइल नंबर को कथित रूप से सर्विलांस पर रखे जाने की निंदा की गई और इस मामले में तिरहुत क्षेत्र के आरक्षी महानिरीक्षक (IG) से मुलाकात का निर्णय लिया गया।
बैठक में अनिल कुमार, राकेश पटेल, अजय गर्ग, संजय रजक, नवीन कुमार झा, रजनीश मिश्रा, दिलीप कुमार एवं मधु मंगल ठाकुर सहित कई संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।