हिंदी भारतीय सभ्यता और पारंपरिक ज्ञान की संवाहक : प्रो. सत्यपाल शर्मा

  • Post By Admin on Sep 19 2025
हिंदी भारतीय सभ्यता और पारंपरिक ज्ञान की संवाहक : प्रो. सत्यपाल शर्मा

मुजफ्फरपुर : भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सदातपुर और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन महाविद्यालय स्थित प्रार्थना भवन में उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत वंदना और गीत ने पूरे माहौल को मंगलमय बना दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रो. सत्यपाल शर्मा ने हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हिंदी भारतीय सभ्यता और पारंपरिक ज्ञान की संवाहक है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षक है, जो विविध संस्कृतियों को एक सूत्र में बांधती है और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करती है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सत्य नारायण गुप्ता एवं श्री राजेश रंजन ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर डॉ. सौरभ कुमार ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा। सचिव डॉ. ललित किशोर ने संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय हिंदी के प्रचार-प्रसार में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है और ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे।

अंत में प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने सभी अतिथियों और वक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर डॉ. मिन्नी कुमारी, डॉ. अनामिका रानी, डॉ. सतीश चंद्र, श्री सरोज कुमार, श्री संजय कुमार गुप्ता, श्रीमती प्रतिमा कुमारी, श्री शैलेन्द्र मिश्रा, श्री हितेन्द्र कुमार, श्री प्रवाल बेरा, श्री रामजी यादव सहित महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र और कर्मचारी उपस्थित रहे।