हेलमेट जागरूकता अभियान : बिना हेलमेट चालकों पर जुर्माना, सुरक्षित चालकों को सराहना
- Post By Admin on Oct 02 2024
लखीसराय : लखीसराय जिले में एक बार फिर बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय एवं समाहरणालय के पास हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों से हेलमेट पहन कर चलने का अनुरोध किया गया। वही, कुछ बाइक चालकों से हेलमेट ना पहनने पर चालान भी वसूला गया।
साथ ही, वैसे लोग जो की हेलमेट पहने हुए पाए गए उन्हें धन्यवाद कह सराहा गया। यह उदाहरण लोगों को बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
यह जागरुकता अभियान निरंतर ऐसे ही चलती रहेगी।इस अभियान के द्वारा लोगों को बताया जा रहा हैं कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट न पहनने पर दुर्घटना के दौरान सिर पर लगने वाली चोट बहुत गंभीर हो सकती है और यहां तक कि मौत का कारण भी बन सकती है। ऐसे में हेलमेट पहनना जरूरी है। सिर के अलावा सड़क हादसों में शरीर के अन्य अंगों को भी चोट लग सकती है।