हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 11 2018
हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

मोतिहारी: स्थानीय प्रधान डाकघर के पोस्ट्मास्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव को पटना से आई सीबीआई की टीम ने बुधवार की सुबह रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने बंजरिया ब्लॉक में एलईओ के पद पर कार्यरत उनकी पत्नी पूनम वर्मा से पिछले 8 घंटे से पूछताछ कर रही है। सुनील श्रीवास्तव को सीबीआई टीम ने पोस्ट आॅफिस कैंपस में हिरासत में लेने के साथ ही तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सुनील व उनकी पत्नी महिला प्रसार पदाधिकारी पूनम वर्मा से उनके बरियारपुर चीनी मिल के समीप स्थित आवास पर 8 घंटे तक पूछताछ की गई है। समाचार प्रेषण तक टीम पोस्ट ऑफिस एव उनके आवास दोनों ही जगह पूछताछ के साथ ही सर्च अभियान चला रही है। पोस्ट ऑफिस से सुनील श्रीवस्तव का लैपटाप, मोबाइल फोंन व कुछ फाइल टीम ने जब्त की है। इस छापा के बाद पोस्ट ऑफिस के कर्मियों में हड़कम्प मच गया। जितनी मुँह उतनी बातें हो रही थी। बताया गया है की सीबीआई टीम सुबह 5 बजे से ही पोस्ट्मास्टर के आवास से कार्यलय को अपने रडार पे ले रखी थी। इस दौरान कार्यालय के डाक सलाहकार सुनील राम से 4 हजार रिश्वत लेते उन्हें कार्यालय कैम्पस मे ही दबोच लिया। इससे पूर्व महिला अधिकारी के साथ एक टीम ने पोस्ट्मास्टर की पत्नी को अपने कब्जे में ले रखा था। बहरहाल समाचार प्रेषण तक छापेमारी जारी है। पोस्ट ऑफिस के एक कर्मी सुनील राम से 4 हजार रिश्वत लेने को लेकर पोस्ट्मास्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव पकड़े गए है।

वही आरोप है कि सुनील श्रीवास्तव आय से अधिक सम्पति इकट्ठा किये है। सीबीआई की पटना इकाई में इसको लेकर सुनील राम ने शिकायत की थी। जिसपर इंटरनल जांच के बाद छापेमारी की गई है, हालांकि सीबीआई के इंस्पेक्टर सहित 5 सदस्यीय टीम ने मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया। बताया जा रहा है कि छापेमारी में कैश, जेवरात सहित कुछ जमीन के भी कागजात मिले है। जिसकी जांच की जा रही है।