मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित 

  • Post By Admin on Sep 22 2024
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित 

मुजफ्फरपुर : जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। जिलाधिकारी ने इस सम्मान को जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी जिलावासियों को समर्पित करते हुए, उनके योगदान की सराहना की।

जिलाधिकारी सेन के नेतृत्व में जिले ने अब तक 18,20,346 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए हैं, जो गरीबों को सालाना ₹500,000 तक मुफ्त इलाज का लाभ दिलाता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस मुहिम को आगे बढ़ाएं और छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने में मदद करें।

23 से 25 सितंबर तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसका लक्ष्य 52,529 नए कार्ड जारी करना है। जिलाधिकारी ने पंचायतों के वसुधा केंद्रों पर पात्र लाभार्थियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ नि:शुल्क कार्ड बनवाने की सलाह दी है। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें जनप्रतिनिधियों, मेडिकल ऑफिसर्स, जीविका, और अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

सतत निगरानी और अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए सिविल सर्जन और अनुमंडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे गरीब और छूटे हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में सक्रिय सहयोग करें।