स्लम बस्तियों में पहुंचा हक दो-वादा निभाओ अभियान, 5 डिसमिल जमीन और 2 लाख सहायता की मांग तेज
- Post By Admin on Sep 20 2024

मुजफ्फरपुर : भाकपा-माले के नेतृत्व में शहर के शहरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहा 'हक दो-वादा निभाओ' अभियान अब स्लम बस्तियों तक पहुंच चुका है। आज वार्ड नं-5 के मेहदी हसन चौक स्थित भट्टा मुहल्ले में अभियान के तहत सैकड़ों गरीबों ने 5 डिसमिल जमीन और 2 लाख रुपये की सहायता राशि के लिए आवेदन भरे। इस मौके पर आगामी 23 सितंबर को मुशहरी प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन का आह्वान भी किया गया।
भाकपा-माले के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार ने भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा करने की बजाय अब उन्हें जमीन से बेदखल करने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के घरों को नवादा में आग लगाकर खाली कराने की साजिश की जा रही है, लेकिन बिहार के गरीब अपने हक के लिए लड़ना जानते हैं। प्रदर्शन के जरिए सरकार को उनके वादे की याद दिलाई जाएगी।
स्लम बस्तियों की बदतर हालत का ज़िक्र करते हुए सिंह ने कहा कि इन इलाकों में लोग नारकीय स्थिति में जी रहे हैं। नालियों और कचरे के बीच जीवन बिता रहे इन लोगों को अब वहां से भी हटाया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर अमीरों और गरीबों के बीच दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकारी जमीन पर अमीरों के कब्जे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जबकि गरीबों को बेदखल करने का नोटिस दिया जा रहा है।
माले नगर कमिटी के सदस्य शाहनवाज हुसैन उर्फ नौशाद ने भाजपा के सुरेश शर्मा और कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी पर आरोप लगाया कि ये लोग स्लम बस्तियों के करोड़ों के बजट को लूटने में लगे हैं। वार्ड नं-4 के नाला रोड के निवासियों को बेदखल करने का नोटिस दिया गया है, जबकि उसी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए केजरीवाल अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 23 सितंबर को हजारों गरीब मुशहरी अंचलाधिकारी को घेरकर अपना हक मांगेंगे।
इस अभियान में कुलशुम खातून, मोहम्मद नूर आलम, मुन्नी खातून, रजिया खातून, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद आज़ाद और जमील कुरैशी जैसे स्थानीय नेता भी शामिल थे।