H3N2 वायरस बढ़ते देख आरजेडी अलर्ट, बिना मास्क एंट्री निषेध
- Post By Admin on Mar 14 2023

पटना: कोरोना के बाद अब H3N2 नामक वायरस पुरे देश में तहलका मचा रहा है. बिहार में पिछले सात आठ सप्ताह से H3N2 वायरस के केस बढ़ते देखे जा रहे है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भीड़- भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने के निर्देश दिए है. साथ ही सावधानी बरतने की भी हिदायत दी है. इस बढ़ते वायरस को देखते हुए आरजेडी प्रदेश ऑफिस में इंट्री को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया गया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तरफ H3N2 वायरस को लेकर राज्य में सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश ऑफिस में आने वाले लोगों को अब मास्क लगाकर आना होगा. यदि कोई मास्क पहन कर नहीं आता है तो उसे प्रवेश को सख्त मनाही होगी. साथ ही राज्य सरकार की तरफ जो एडवाइजरी जारी किया गया है उसे पूरा करने को कहा है.
आपको बता दें कि देश में H3N2 वायरस के बढ़ने से बिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी कर आईसीयू और आइसोलेशन तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. पटना एम्स की तरफ से भी इस वायरस से बचाव को लेकर सम्बंधित जानकारी दी गई है. बता दें कि H3N2 वायरस कोरोना वायरस के जितना ही खतरनाक है. यह भी एक व्यक्ति के माध्यम से दूसरे व्यक्ति में पहुंचता है. यदि इस वायरस का लक्षण आपको दिखता है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. समय रहते बीमारी का पता लगने और इलाज होने से व्यक्ति को बचाया जा सकता है.