तीसरी सोमवारी के कांवरिया सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन
- Post By Admin on Aug 04 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : आज तीसरी सोमवारी के कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन ह्रदय सम्राट माननीय अभिजीत कुमार, महाप्रबंधक बिहार राज्य पर्यटन विभाग पटना, माननीय बोचहा विधायक अमर पासवान और जदयू नेता अनुपम जी द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि इस बार पांच सोमवारी पड़ने के कारण कांवरियों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए विशेष सेवा का आयोजन किया गया है, ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
संघठन मंत्री अभिषेक आर्या ने जानकारी दी कि शिविर में कांवरियों को प्रसाद रूपी भोजन, गरम पानी, ठंडा पानी, चाय, नींबू पानी, और दवाइयां जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सैकड़ों कार्यकर्ता इस सेवा कार्य में लगातार योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राज कुमार राजपाल, प्रिंशु मोदी, सुनील कुमार ठाकुर, महासचिव अशोक अंदाज, कौशल किशोर, पवन जैसवाल, शंकर, सोनू, रोहित, विकास रजक, मनोज सिंह, विकास सराफ, संजय कुमार शर्मा, राजीव, रवि पासवान, विष्णु, विकास कुमार, साक्षी जैसवाल, रेखा देवी, और चंदा देवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे कांवरियों के बीच संतोष और प्रसन्नता का माहौल बना रहा। शिविर की व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।