संत मैरिज इंग्लिश स्कूल में 13वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य समापन
- Post By Admin on Dec 19 2025
लखीसराय : गुरुवार को स्थानीय संत मैरिज इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में 13वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामानंद मंडल ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता में व्हाइट हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ग्रीन हाउस ने द्वितीय और ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंक तालिका के अनुसार, व्हाइट हाउस को 551 अंक, ग्रीन हाउस को 475 अंक, ब्लू हाउस को 426 अंक और रेड हाउस को 373 अंक प्राप्त हुए।
मुख्य अतिथि रामानंद मंडल ने स्कूल के विद्यार्थियों की पढ़ाई, अनुशासन और खेल-कूद प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि संत मैरिज स्कूल के बच्चों का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने एनुअल स्पोर्ट्स मीट की सफलता के लिए डायरेक्टर और प्रिंसिपल टीजो थॉमस सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल ने विधायक को सम्मानित भी किया।
प्रतियोगिता में व्हाइट हाउस के नवमी कक्षा के छात्र आदित्य राज ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर सुपर चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। वहीं अन्य प्रतिभागियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष कुमोद कुमार, वार्ड कमिश्नर और पैक्स चेयरमैन अमित भाई पटेल, समाजसेवी राकेश कुमार उर्फ चिंटू जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विजय विनीत ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "हार भी जाओ तो गम न करो, फिर से खेलो, हौसला कम न करो।"
विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।