ग्रामीण डाक सेवकों ने किया प्रदर्शन
- Post By Admin on May 31 2018

जहाँगीरपुर :- विनय शर्मा :- उप डाकघर पर सातवें वेतन समेत छः सूत्री मांगों को लेकर ग्रमीण डाकसेवकों का हड़ताल लगातार दसवें दिन भी जारी रहा । जहाँगीरपुर में उप डाकघर के समीप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे डाकपाल सेवकों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि जबतक हमारी माँगे नहीं पूरी की जाएंगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा। ग्रामीण डाकसेवक के 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसके कारण नौकरी की चिट्ठी समेत अन्य दस्तावेज अपने स्थान पर नहीं पहुँच पाने के कारण आम जनता को अनेक परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है ।