प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को भेंट किया आगरा का हस्तशिल्प शतरंज, कारीगरों में उत्साह

  • Post By Admin on Dec 07 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को भेंट किया आगरा का हस्तशिल्प शतरंज, कारीगरों में उत्साह

आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आगरा में तैयार मार्बल शतरंज का तोहफा दिया है। यह भेंट न केवल दोस्ती का प्रतीक है, बल्कि आगरा के हस्तशिल्प उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने वाला कदम भी माना जा रहा है।

आगरा में मार्बल और हस्तशिल्प का बड़ा व्यापार है, और इस उद्योग से जुड़े कारीगर इस भेंट से उत्साहित हैं। कारीगर उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम ऐतिहासिक है और इससे आगरा की पारंपरिक कला को वैश्विक मंच पर बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना है कि इस शतरंज को बनाने में पूरी तरह हाथ का काम लगता है और यह प्रक्रिया लगभग दस से पंद्रह दिन में पूरी होती है। इसके लिए स्टोन सामग्री बर्मा, बांग्लादेश और इटली से मंगाई जाती है।

उमर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से मार्बल हस्तशिल्प की अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ेगी और छोटे कारीगरों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी मेहनत और कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने का अवसर दिया है, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।

आगरा के एक प्रमुख एक्सपोर्ट हाउस के मालिक अदनान शेख ने बताया कि यह कदम आगरा की छिपी पहचान को वैश्विक स्तर पर दिखाने का साहसिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति में यह स्पष्ट झलकती है कि वे स्थानीय संस्कृति और कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी लगातार छोटे व्यापारियों और कारीगरों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना के तहत भी छोटे व्यापारियों को मुख्यधारा में लाया जा रहा है। इस पहल में रोजगार मेले और प्रदर्शनी आयोजित कर सीधे निर्माता और व्यापारी को जोड़ा जा रहा है, जिससे बीच की कमीशनखोरी समाप्त हो रही है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रूस को भेंट किए गए मार्बल शतरंज के माध्यम से भारत केवल एक उपहार नहीं दे रहा, बल्कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर का आदान-प्रदान भी कर रहा है।