आगरा में बंद कमरे से मिली पति-पत्नी की लाश, पास में बिलखती रही मासूम बच्ची, आत्महत्या की आशंका
- Post By Admin on Apr 18 2025

आगरा : शहर के थाना शाहगंज क्षेत्र के आज़मपाड़ा इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। एक मकान के अंदर पति-पत्नी का शव बंद कमरे में बेड पर पड़ा मिला, जबकि पास में एक माह की मासूम बच्ची भूख से तड़पती और बिलखती मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब कमरे में प्रवेश किया, तो दृश्य देख सभी सन्न रह गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि घर के अंदर दंपती अचेत अवस्था में पड़े हैं और बच्ची लगातार रो रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दरवाजा अंदर से बंद पाया, जिसे तोड़कर अंदर घुसा गया। बेड पर पति-पत्नी निर्जीव अवस्था में पड़े थे और पास में लड्डू रखे हुए मिले। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।
दंपती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमरे से फॉरेंसिक टीम ने अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं, वहीं पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि आत्महत्या के पीछे की वजह क्या रही।
पड़ोसियों के अनुसार, दंपती शांत स्वभाव के थे और किसी घरेलू विवाद की जानकारी नहीं थी। ऐसे में इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बिलखती बच्ची को फिलहाल सुरक्षित रखकर चिकित्सकीय देखरेख में भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है और आत्महत्या की पुष्टि के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह घटना पूरे इलाके में दुख और हैरानी का माहौल बना चुकी है।