यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, डेंटल कॉलेज के HR मैनेजर की मौत
- Post By Admin on Apr 14 2025

आगरा : नोएडा से आगरा जा रही यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में आइटीएस डेंटल कॉलेज के एचआर मैनेजर रोहित राज की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा एक्सप्रेसवे के 37वें किलोमीटर पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी कार ट्रक के सामने जा फंसी और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फंसी हुई कार से रोहित राज को बाहर निकाला। उन्हें कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में उनकी मौत ने परिवार और करीबी रिश्तेदारों को गहरे सदमे में डाल दिया।
रोहित राज हाल ही में आइटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में एचआर मैनेजर के पद पर नियुक्त हुए थे। वह गाजियाबाद के कौशांबी निवासी थे और करीब डेढ़ महीने पहले ही अपने नए पद पर कार्यभार संभाला था। वह अपनी पत्नी और छह साल के बेटे के साथ कॉलेज परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में रहते थे।
परिजनों के अनुसार, रोहित शनिवार शाम को घर से दूध लेने के बाद अपनी कार लेकर निकले थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। आशंका जताई जा रही है कि वह रास्ता भटककर एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए। उनके मौसेरे भाई ऋषिराज ने बताया कि रोहित अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनका परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोहित राज एक्सप्रेसवे पर किस वक्त पहुंचे और हादसा कैसे हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।