गोलू कुमार की गुमशुदगी, पुलिस ने की तलाश की अपील
- Post By Admin on Dec 24 2024

समस्तीपुर : जिले के पोखरैड़ा गांव के 16 वर्षीय युवक गोलू कुमार के लापता होने की खबर सामने आई है। गोलू कुमार बीते 20 दिसंबर से घर से लापता हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस ने अपील की है।
गोलू कुमार के पिता प्रमोद साह ने बताया कि उनका बेटा बीते 20 दिसंबर से सुबह के समय घर से बिना किसी सूचना के लापता हो गया। गोलू कुमार का कद लगभग 5 फुट और रंग काला है। वह उस दिन लाल रंग की स्वेटर पहने हुए था।
जिले के मुफसिल थाना ने गोलू कुमार की खोज में लोगों से सहायता की अपील की है। अगर किसी को गोलू कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले या वह दिखे तो कृपया 9431822536, 8651409764 या 9518014088 पर संपर्क करें। इसके अलावा, सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और परिवार के सदस्य भी गोलू कुमार की खोज में जुटे हुए हैं। समस्तीपुर पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपनी सूचना और मदद से गुमशुदा युवक की जल्द से जल्द बरामदगी में सहयोग करें।