गो अप फाउंडेशन की वर्षगांठ पर मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवनशैली पर हुई चर्चा

  • Post By Admin on Oct 15 2025
गो अप फाउंडेशन की वर्षगांठ पर मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवनशैली पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : जिला के तिलक मैदान स्थित फूड प्लाजा में बुधवार को गो अप फाउंडेशन के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की निर्देशिका पूनम शर्मा सहित इनर व्हील क्लब की सदस्याओं और फाउंडेशन की अन्य सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. प्रियम ने उपस्थित लोगों को मानसिक स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि “हमारा लाइफस्टाइल, खान-पान और सोच सीधे तौर पर हमारे मानसिक संतुलन को प्रभावित करता है। स्वस्थ शरीर और सकारात्मक सोच ही अच्छे जीवन की कुंजी है।”

इस अवसर पर काउंसलर धीरज श्रीवास्तव ने फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “गो अप फाउंडेशन समाज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर जो कार्य कर रहा है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। समाज में बदलाव लाने के लिए ऐसे संगठनों का सक्रिय रहना बेहद जरूरी है।”

फाउंडेशन की निर्देशिका पूनम शर्मा ने कहा कि संस्था आगे भी समाज के उत्थान, जागरूकता और सहयोग के लिए इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की ताकि सामाजिक सरोकारों को और मजबूती मिल सके।