ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 : एमपी में 1.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप

  • Post By Admin on Feb 24 2025
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 : एमपी में 1.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप

भोपाल : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे 2030 तक 1 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

निवेश से जुड़े प्रमुख बिंदु 

  • अब तक का निवेश : 50 हजार करोड़ रुपये
  • आगामी निवेश : 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये
  • प्रमुख क्षेत्र : सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी
  • रोजगार अवसर : 2030 तक 1 लाख से अधिक नौकरियां

गौतम अडाणी का बयान:

गौतम अडाणी ने कहा, 'मध्यप्रदेश में हमने अब तक 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है और भविष्य में इसे बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये करेंगे। यह निवेश प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगा तथा लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।'