सदर अस्पताल में बच्ची का अपेंडिक्स का झूठा ऑपरेशन, परिजनों ने जताई नाराजगी 

  • Post By Admin on Nov 27 2024
सदर अस्पताल में बच्ची का अपेंडिक्स का झूठा ऑपरेशन, परिजनों ने जताई नाराजगी 

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के मानपुरा गाँव निवासी शंकर राय की 12 वर्षीय पोती को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही का शिकार होना पड़ा। बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था, लेकिन मंगलवार को डॉक्टरों ने उसे बिना पूरी जांच किए अचानक डिस्चार्ज कर दिया। जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। कुछ हफ्ते पहले बच्ची को पेट में दर्द हुआ था। जिसके बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए।

वहां डॉक्टर ने बच्ची का अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने बच्ची को अपेंडिक्स होने का दावा किया और ऑपरेशन की तारीख निर्धारित कर दी। ऑपरेशन के दौरान जब डॉक्टरों ने पेट में चीरा लगाया, तो वे दंग रह गए क्योंकि बच्ची को अपेंडिक्स नहीं था। इस पर परिजनों ने मामले की जानकारी ली, तब डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को अपेंडिक्स नहीं था और ऑपरेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं थी।

इस लापरवाही की जानकारी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मिली। जिन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। अगले दिन जिलाधिकारी स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे और बच्ची से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की एक टीम गठित की और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने बच्ची के परिजनों को आश्वासन भी दिया कि बच्ची का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा और उसकी स्वस्थ्य होने के बाद फिर से अल्ट्रासाउंड और जांच की जाएगी लेकिन मंगलवार को अचानक बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिससे परिजनों में नाराजगी बढ़ गई।

बच्ची के दादा शंकर राय ने कहा, “अभी टाका भी नहीं कटा है और न ही अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच की गई है। अचानक नाम काटकर डिस्चार्ज कर दिया गया।” परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और उचित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने सदर अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और स्वास्थ्य विभाग से अधिक सतर्कता की आवश्यकता की ओर इशारा किया है।