लखीसराय में पोस्टल बैलेट केंद्र का निरीक्षण, सामान्य प्रेक्षक ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के दिए निर्देश

  • Post By Admin on Oct 29 2025
लखीसराय में पोस्टल बैलेट केंद्र का निरीक्षण, सामान्य प्रेक्षक ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के दिए निर्देश

लखीसराय : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत लखीसराय जिला में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्धार्थ दास (आईएएस) ने राजकीय पॉलिटेक्निक, लखीसराय में स्थापित पोस्टल बैलेट फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री दास ने केंद्र पर उपस्थित कर्मियों से पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की प्रगति, व्यवस्थाओं तथा कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अहम अंग है, जिसके माध्यम से निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी और सुरक्षा बलों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलता है।

प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने केंद्र पर मतदान बूथों, गोपनीयता की व्यवस्था, मतपेटी की सुरक्षा, रिकॉर्ड संधारण और मतगणना प्रक्रिया की भी बारीकी से समीक्षा की।

उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि दिव्यांग, वृद्ध और महिला कर्मियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे बिना किसी असुविधा के मतदान कर सकें।

सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।