गुजरात पुल हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर 15, चार अब भी लापता, राहत कार्य जारी
- Post By Admin on Jul 10 2025

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा के पास बुधवार को महिसागर नदी पर बने गंभीरा पुल के ढहने से मचे कोहराम में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। बृहस्पतिवार को तीन और शव बरामद होने के बाद यह आंकड़ा सामने आया है, जबकि चार लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब आणंद जिले के मुजपुर के पास स्थित गंभीरा पुल अचानक ढह गया और चार से अधिक वाहन नदी में समा गए। हादसे के बाद तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि अन्य की तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें 4 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चला रही हैं।
बचाव में चुनौती बन रही बारिश और तेज़ बहाव
वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि आज तीन शव और बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा, "बारिश लगातार जारी है और नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिससे बचाव कार्यों में परेशानी आ रही है। पुल से लटका हुआ एक खाली टैंकर गिरने की स्थिति में है, जिसे हटाने के लिए सावधानीपूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं।" घटनास्थल पर अब भी दो वाहन कीचड़ में फंसे हैं, जिनकी पहचान की कोशिशें जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने की राहत सहायता की घोषणा
गंभीर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है। घायलों को समुचित चिकित्सीय सुविधा भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।"
जांच के निर्देश, पुल की स्थिति पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर राज्य में पुलों की सुरक्षा और रखरखाव व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने पुल के तकनीकी निरीक्षण और रखरखाव रिपोर्ट की जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि गंभीरा पुल की आयु पूरी हो चुकी थी, लेकिन ट्रैफिक को अब तक नहीं रोका गया था।
सवालों के घेरे में जिम्मेदार एजेंसियां
हादसे के बाद स्थानीय लोग निर्माण एजेंसी और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। घटनास्थल पर शोक और आक्रोश का माहौल है। पुल से गुजरते वक्त हादसे का शिकार बने कई वाहन चालकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
तलाशी अभियान जारी, लापता लोगों के परिजनों की बेसब्री बढ़ी
चार लापता लोगों की तलाश के लिए राहत टीमों की कोशिशें जारी हैं। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों की आंखों में अपने प्रियजनों की सलामती की उम्मीद अब भी बाकी है, लेकिन हर बीतते पल के साथ उनका धैर्य टूट रहा है।
सरकार की ओर से हादसे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट आने तक पुल के मलबे और बचे हुए वाहनों को हटाने का काम संभल कर किया जा रहा है। पूरे राज्य की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि इस हादसे के पीछे जिम्मेदार कौन है और कब होगी जवाबदेही तय।