गलत इंजेक्शन देने से कई मरीजों की बिगड़ी हालत

  • Post By Admin on Apr 07 2023
गलत इंजेक्शन देने से कई मरीजों की बिगड़ी हालत

जहानाबाद: बिहार में आए दिन स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात बद से बदतर होते जा रहे है. उपमुख्यमंत्री के साथ साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का पद संभल रहे तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कितने भी दावे कर ले, लेकिन वह सभी दावे फैल होते नजर आ रहे है. ताजा मामला जहानाबाद से सामने आ रहा है. जहानाबाद के सदर अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से कई मरीजों की हालत बिगड़ गई. इसको लेकर जब मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया तो डॉक्टर और नर्स अस्पताल की खिड़की से कूदकर भागने लगे. 

मिली जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में भर्ती कई प्रसूता महिलाओं को डॉक्टर और नर्स ने गलत इंजेक्शन लगा दिया. इस वजह से एक साथ कई महिलाओं की तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में महिलाओं को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया है. थोड़ी देर बाद महिलाओं को घबराहट और बेचैनी होने लगी. परिजनों द्वारा भारी हंगामा किए जाने के बाद अस्पताल अधीक्षक डी डी चौधरी प्रसूति वार्ड में पहुंचकर मामले को शांत कराया. अस्पताल अधीक्षक डी डी चौधरी ने बताया कि फ़िलहाल मरीजों की हालत सामान्य है.