नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर फ्रेशर्स डे का आयोजन, छात्रों ने मनाया जश्न

  • Post By Admin on Dec 21 2024
नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर फ्रेशर्स डे का आयोजन, छात्रों ने मनाया जश्न

समस्तीपुर : जिले के सिंघिया खुर्द स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के फार्मेसी विभाग में बीते शुक्रवार को नए शैक्षणिक वर्ष 2024-2028 के शुभारंभ पर फ्रेशर्स डे "आगाज : द बिगिनिंग" थीम के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री गणेश सिंह, फार्मेसी विभाग के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनीष गुंजन, नर्सिंग विभाग की प्राचार्य डॉ. वंदना और पैरामेडिकल विभाग के प्राचार्य मोहम्मद मोहसिन ने भाग लिया।  

इस अवसर पर नृत्य, गायन, नाटक, कविता और रैंप वॉक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बी. फार्मा 2023-27 बैच के छात्रों ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था और संचालन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन मिस सालेहा, अंजुम हैदर और मिस्टर अमन ने किया। फ्रेशर्स के बीच प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का खिताब क्रमशः शुभम और सुश्री स्वीटी को दिया गया।  

फार्मेसी विभाग के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनीष गुंजन ने संस्थान के चेयरमैन डॉ. एस.के. मंडल, सभी शिक्षकों, छात्रों और आयोजन से जुड़ी टीमों का धन्यवाद किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में बी. फार्मा 2023 बैच के प्रयासों की भी सराहना की। डॉ. एस.के. मंडल ने नए छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनके विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने फार्मेसी स्टाफ और आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष रूप से उल्लेख कर उनकी मेहनत की प्रशंसा की।  

फ्रेशर्स डे का आयोजन पूरे परिसर में जोश और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ। छात्रों ने इसे अपने जीवन के खास दिनों में से एक बताया। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों और स्टाफ ने एक-दूसरे का धन्यवाद करते हुए भविष्य में और बेहतर आयोजन की कामना की।