कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर हुई आयोजित

  • Post By Admin on Jan 24 2025
कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर हुई आयोजित

समस्तीपुर : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव कर्पूरीग्राम में रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, जिला के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत कर्पूरीग्राम में हुई। जहां केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने शिविर में शिरकत की और डॉ. मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “डॉ. मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय है, जो ग्रामीण इलाकों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बना रहे हैं।”

डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व का पल है कि मुझे कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव में यह शिविर आयोजित करने का मौका मिला। कर्पूरी ठाकुर के योगदान को सम्मानित करते हुए, हम उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।”

इस शिविर में मोरवा के पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, समस्तीपुर नगर जदयू अध्यक्ष शकुंतला वर्मा, अनिल सिंह, उमेश कुशवाहा, कौशल सिंह और मठाधीश अमित गोस्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।