चौथे चरण के पैक्स चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 59.9% हुआ मतदान 

  • Post By Admin on Dec 02 2024
चौथे चरण के पैक्स चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 59.9% हुआ मतदान 

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर, मीनापुर, कांटी और साहेबगंज प्रखंडों में चौथे चरण के पैक्स चुनाव के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। 

चुनाव में कुल 59.9% मतदान हुआ। जिसमें मोतीपुर में 52%, मीनापुर में 62.58%, कांटी में 63.2% और साहेबगंज में 60.2% मतदान दर्ज किया गया। प्रत्येक प्रखंड में मतदान के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे और मतदान प्रक्रिया की निगरानी की। 

सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर चुनाव के हर पहलू की मॉनिटरिंग की और सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। अब, चुनाव की मतगणना 2 दिसंबर, सोमवार को निर्धारित की गई है। मीनापुर और कांटी प्रखंड की मतगणना संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सुबह 8 बजे से होगी। जबकि मोतीपुर और साहेबगंज प्रखंड के मतगणना स्थल महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर और चंद्रदेव नारायण कॉलेज साहेबगंज में होंगे।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक ने मतगणना को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। सभी मतगणना स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस और दंडाधिकारी तैनात होंगे। 

प्रवेश द्वार पर व्यक्तियों की कड़ी जांच की जाएगी और केवल अनुमोदित व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी प्रकार के हथियार, मोबाइल फोन या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं का मतगणना परिसर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

निर्वाचन प्राधिकरण ने मतगणना स्थल पर शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन गश्त और निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मतगणना के बाद किसी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसका पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है।