चार साल के बच्चे पर ई-रिक्शा पलटने से मौत, आक्रोशित लोगों ने चालक को बनाया बंधक
- Post By Admin on Dec 02 2024

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में रविवार सुबह एक दुखद घटना घटी। जब एक चार साल का मासूम बच्चा तेज रफ्तार से आ रहे ई-रिक्शा के नीचे आ गया। ई-रिक्शा पलटने से बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान मुस्तफापुर निवासी सुदीश कुमार के 4 वर्षीय पुत्र टुक टुक के रूप में हुई है।
रविवार सुबह करीब आठ बजे बच्चा घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के कारण पलट गई और बच्चा इसके नीचे दब गया। दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार तीन यात्री भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार आरोपित चालक नाबालिग था। घटना के बाद घायल बच्चे को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मेडिकल ओपी पुलिस के गौतम कुमार साह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना के बाद स्थानीय लोग इस दुर्घटना को लेकर आक्रोशित थे और उन्होंने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। क्षेत्र में दुर्घटना के बाद तनाव का माहौल था लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दुखद घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है और लोग इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।