जितिया स्नान के दौरान डूबने से मां-बेटी सहित चार की मौत
- Post By Admin on Sep 25 2024

मोतिहारी : जिले के कल्याणपुर अंचल के दो अलग-अलग स्थान पर जितिया स्नान के दौरान डूबने से एक महिला एवं तीन बच्चों की मौत हो गई. पहली घटना वृंदावन पंचायत के परसौनी वार्ड संख्या 11 में घटित हुई है. यहां वृंदावन चवर में ईंट भट्ठा के समीप तालाब में स्नान करने गई ग्रामीण रंजीत साह की 28 वर्षीया पत्नी रंजीता देवी एवं 12 वर्षीया पुत्री नंदनी कुमारी की स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. हो-हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मां-बेटी के शव को तालाब से बाहर निकाला. दूसरी घटना गरीबा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में घटी है. यहां सुमौती नदी में अपने परिजनों के साथ जितिया स्नान करने गए दो बच्चों की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई. इस घटना के संदर्भ में गरीब पंचायत के मुखिया सुभाष भारती ने बताया कि अपने परिवार संग दोनों बच्चे गए जितिया स्नान के लिए सुमौती नदी में गये थे. पैर फिसलने के कारण दोनों बच्चें गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. दोनों बच्चों को डूबते देख स्नान कर रही महिलाओं ने हो-हल्ला किया तब जाकर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकला गया.ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
मृतक दोनों बच्चों की पहचान गरीबा निवासी उपेंद्र राय के 10 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार और संजय यादव की 8 वर्षीया पुत्री अंशु प्रिया के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर पहुंचकर पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद गरीबा एवं परसौनी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. महिला और तीनों बच्चों की डूबकर हुई मौत के बाद जितिया पर्व की खुशी गम में बदल गई.