जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों का समागम कार्यक्रम संपन्न
- Post By Admin on Dec 24 2024
.jpg)
समस्तीपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का समागम कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य टी. एन. शर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय के प्राचार्य ए. के. गौतम, उप-प्राचार्य आर. एस. झा, समस्तीपुर अलमुनाई एसोसिएशन के सदस्य प्रभात कुमार (1989 बैच), सुजीत कुमार (1996 बैच), हसनैन नजारे (1997 बैच), अविनाश कुमार और विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस. एन. पांडे, कला शिक्षक राजेश रंजन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य टी. एन. शर्मा ने मुख्य अतिथि ए. के. गौतम को पाग पहनाकर और शॉल देकर उनका सम्मान किया और विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जबकि छात्र प्रिंस कुमार और छात्रा प्रेरणा कुमारी ने मंच का संचालन बड़े ही अच्छे ढंग से किया।
कार्यक्रम में एल्युमिनी की ओर से प्रीति कुमारी और रोहित ने अपनी खूबसूरत ग़ज़ल प्रस्तुत की। जिसने कार्यक्रम में समां बांध दिया। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के कुछ छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं।
एल्युमिनी एसोसिएशन के संचालक डॉ. राजीव कुमार ने समस्तीपुर एल्युमिनी एसोसिएशन का अनावरण किया और कहा कि जल्द ही इसका रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। इस संगठन का उद्देश्य विद्यालय और पूर्ववर्ती छात्रों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना और सामाजिक कार्यों के लिए सहयोग करना है।
पूर्ववर्ती छात्र सुमित कुमार जो कि संत माइकल स्कूल सराय रंजन के तत्कालीन डायरेक्टर रहे हैं ने एल्युमिनी फंड में ₹1,00,000 का योगदान दिया। जिससे विद्यालय के विकास कार्यों में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर शिक्षक और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। सभी शिक्षक को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं चतुर्थ वर्ग कर्मियों और मेस कर्मचारियों को कंबल प्रदान कर उनकी सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और उन सात वर्षों को याद किया जो उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय में बिताए थे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के पुराने दिनों, दोस्तों और शिक्षकों के साथ बिताए गए शानदार पलों को ताजगी से याद किया और छात्रों के साथ अपनी यादें साझा कीं।