कांटी-मड़वन के गरीब बस्तियों की उपेक्षा पर भड़के पूर्व मंत्री, कहा- गरीबों को उनका हक दिलाकर रहूंगा
- Post By Admin on Jun 23 2025

मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने सोमवार को कांटी और मड़वन प्रखंड के अख्तियारपुर पानापुर, टरमा और ढ़ेमहा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क की जर्जर स्थिति, विद्यालय भवनों की बदहाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रहने, बिजली की लो वोल्टेज समस्या, विद्युत बिलों की गड़बड़ी और नल-जल योजना के लाभ से वंचित रहने जैसी गंभीर समस्याएं पूर्व मंत्री के समक्ष रखीं।
श्री कुमार ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान कराया और बाकी मुद्दों को जिला प्रशासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा गरीबों की बस्तियों की घोर उपेक्षा की गई है, जिसके कारण इलाके में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने वादा किया कि जल्द ही जिला अधिकारी से मिलकर सड़क मरम्मत, विद्यालय भवन निर्माण और नल-जल योजना की बहाली के मुद्दों को गंभीरता से उठाएंगे।
जनसंवाद के दौरान मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने कहा, "अब समय आ गया है, मैं आपके अधिकार के लिए लड़ूंगा। आप निश्चिंत रहें, आपकी लड़ाई अब मेरी लड़ाई है।" उपस्थित ग्रामीणों ने हाथ उठाकर उन्हें समर्थन देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कांटी नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद चंदन पांडे, पप्पू राम, विनोद सहनी, संतोष पासवान, प्रभाकर चौधरी, शैलेंद्र कुशवाहा, होरिल कुशवाहा, भरत महतो, निरंजन सहनी, सुजीत कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।