पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अविनाश झा के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना

  • Post By Admin on Aug 17 2024
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अविनाश झा के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना

मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शनिवार को मधुबन गांव में स्वर्गीय अविनाश झा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। श्री कुमार ने अविनाश झा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि अविनाश एक मिलनसार और सामाजिक युवक थे, जिनके निधन से पूरा समाज स्तब्ध है।

इस मौके पर श्री कुमार ने स्वर्गीय अविनाश को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी।

गौरतलब है कि स्वर्गीय अविनाश झा कांटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख विपिन झा के इकलौते पुत्र थे। कुछ दिनों से बीमार चल रहे अविनाश का इलाज के दौरान हाल ही में निधन हो गया था। वे मात्र 28 वर्ष के थे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अजीत कुमार के साथ पंडित रघुनाथ झा, मनमोहन सिंह, दामोदर चौधरी, लाल नारायण झा, मुखिया इंद्र मोहन झा, पंडित शंभू नाथ चौबे, मंकू पाठक, अशोक पासवान, मुरारी झा और पूर्व मुखिया राज किशोर साहनी सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे।