पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मृतक रागिनी और मानसी के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना, मदद का दिया आश्वासन
- Post By Admin on Sep 16 2024

मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बीते शनिवार को एनएच 28 पर हुए सड़क हादसे में मृत अकुराहा गांव निवासी रागिनी और मांनसी के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस घटना को हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अजीत कुमार ने ईश्वर से मृत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की प्रार्थना की।
पूर्व मंत्री ने कहा, "यह घटना बेहद दुखद है, और इस संकट के समय में हमारी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। हम परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे और उनके साथ खड़े रहेंगे।"
इस मौके पर श्री कुमार ने जिलाधिकारी से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को सरकारी नियमों के तहत शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवार को हर प्रकार की मदद मुहैया कराई जाएगी।
इस घटना पर शोक व्यक्त करने वालों में कई प्रमुख लोग शामिल थे, जिनमें पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, त्रिपुरारी पांडे, भैरव पांडे, सुजीत कुमार, राम प्रवेश पंडित, पप्पू सिंह, अशोक सिंह, गरीब नाथ सिंह, अरविंद पांडे, देवकांत पांडे, सुरेंद्र सिंह, बृजभूषण शर्मा, उमाशंकर पांडे, वरुण सिंह, श्री नारायण सिंह, शंभू ठाकुर, कपिल ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, धीरज पांडे और राजेश पांडे प्रमुख थे।