दलित परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

  • Post By Admin on Sep 22 2024
दलित परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

मुजफ्फरपुर : जिला के मड़वन प्रखंड के पकड़ी पकोही गांव निवासी स्वर्गीय रोनोजीत पासवान के परिजनों ने शनिवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के माध्यम से सरकारी नौकरी की मांग की। पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दलित परिवार के सदस्य की हत्या के बाद दिए जाने वाले सरकारी नौकरी के प्रावधान के तहत रोनोजीत पासवान के भाई, अमर कुमार पासवान को नौकरी दिलाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन को संचिका के माध्यम से प्रस्तुत करें और इसे शीघ्र सरकार को भेजें। 

गौरतलब है कि 13 जनवरी 2021 को पकड़ी गांव में अपराधियों ने चाकू गोदकर रोनोजीत पासवान की हत्या कर दी थी। इस मामले में करजा थाना में परिजनों ने आधे दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। घटना के छह महीने बाद रोनोजीत पासवान की मां, रेखा देवी ने सरकारी घोषणा के अनुसार अपने पुत्र अमर कुमार को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की थी। 

तत्कालीन जिलाधिकारी ने कहा था कि इस मामले का न्यायालय में निष्पादन होने तक नौकरी नहीं दी जा सकती। पिछले माह मुजफ्फरपुर SC/ST कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नामजद आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जबकि दोनों आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं।