पुष्कर सिंह को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार
- Post By Admin on Nov 29 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी स्वर्गीय पुष्कर सिंह के परिजनों को न्याय व सुरक्षा दिलाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पुष्कर सिंह के परिवार को न्याय दिलाने की जोरदार अपील की और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले का स्पीड ट्रायल चलाएगी और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि पुलिस हर हाल में एक सप्ताह के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी और मामले की गहराई से जांच करेगी।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा, “घटना को 14 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अपराधी अब तक पकड़े नहीं गए हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। मैंने एसएसपी से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति बढ़ते आक्रोश के बारे में अवगत कराया है। यदि एक सप्ताह में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं डीजीपी और मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले को उठाऊंगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम इसे पार्टी फोरम पर भी ले जाएंगे।”
मृतक पुष्कर सिंह के परिजनों में उनके पिता राजेश सिंह, अधिवक्ता अमर कुमार सिंह, सुजीत कुमार, श्रीकांत सिंह, रणजीत सिंह, चुन्नू सिंह, राधा मोहन सिंह, गौतम सिंह, विवेक कुमार सिंह, मोहन सिंह, रंजन चौधरी, देवेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
यह मुलाकात तब हुई जब पुलिस प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों में बढ़ती नाराजगी के चलते इस मामले को लेकर राजनीतिक दबाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने इस मामले को समाज और कानून के प्रति गंभीरता से लेने की बात कही और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।