पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, किसानों को बड़ी राहत
- Post By Admin on Sep 06 2024

मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र के असनगर गांव में शुक्रवार को राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए 200 केवीए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस ट्रांसफार्मर के चालू होने से लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे स्थानीय उपभोक्ताओं और किसानों को बड़ी राहत मिली है।
इस क्षेत्र में पहले से एग्रीकल्चर कनेक्शन होने के बावजूद सही वोल्टेज और समय पर बिजली उपलब्ध न होने के कारण लोग परेशान थे। ट्रांसफार्मर लगने से अब सिंचाई कार्य के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली मिलने के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को भी लगातार बिजली मिलेगी।
उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जब वे पहले भी पद पर थे, तब कांटी क्षेत्र के हर हिस्से में बेहतर बिजली सुविधा मुहैया कराई गई थी, और आगे भी किसी भी क्षेत्र में बिजली से जुड़ी कोई समस्या होने पर उसका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय पर अपने बिजली बिल जमा करें और विद्युत कंपनी का सहयोग करें, ताकि हर क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध हो सके।
इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया मोहम्मद अब्दुल्ला ने की। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार त्रिवेदी, रामनरेश सिंह, पप्पू तिवारी, अमन कुमार, मोहम्मद कासिम, हाफिज ओजैर, जितेंद्र सिंह, गुड्डू कुमार यादव, धर्मेंद्र तिवारी, अविनाश कुमार तिवारी, सूरज कुमार और कौशल किशोर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।